यूपी विधानसभा के सभी दस सीटों के उप चुनाव जीतेगी भाजपा : शिवभूषण सिंह


इटावा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री शिव भूषण सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधान सभा की 10 सीटों के होने वाले उपचुनाव में भाजपा सभी सीटे जीतेगी। क्षत्रिय स्वाभिमान मंच की ओर से इटावा के वृंदावन गार्डन में आयोजित दशहरा महोत्सव में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। श्री सिंह ने जेपीएन आईसी लखनऊ में अखिलेश यादव को माल्यार्पण करने से रोकने पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। शिवभूषण सिंह ने कहा कि सरकार का निर्णय एकदम सही है अखिलेश यादव को वहां जाना ही नही चाहिए था। जेपीएनआईसी विवादित जगह है उसका अभी तक उद्घाटन भी नही हुआ है, उसकी जांच चल रही है ऐसे में कोई कैसे उसमे माल्यार्पण कर सकता है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 10 सीटों के होने वाले उपचुनाव में भाजपा सभी सीटे जीतेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में सभी पार्टियां मिल कर चुनाव लड़ी थी फिर भी भाजपा की सरकार बनी उसी तरह यहां पर भी सभी सीटे जीतेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने समाजवादी पार्टी के पीडीए फार्मूले पर अपनी राय देते हुए कहा कि आजकल वोट की राजनीति है,सभी दल वोट के लिए गठबंधन करते है,वोट के लिए दल बदलते है,वोट के लिए विचार बदलते रहते है।

श्री सिंह ने कहा कि क्षत्रिय को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए, सिर्फ संगठन बनाने से कुछ नही होगा । जब तक समाज के लोगों की मदद नहीं की जायेगी तब तक समाज का भला होने वाला नहीं है। सपा के पीडीए एजेंडा पर कहा की आजकल वोट की राजनीति है, सभी दल वोट के लिए गठबंधन करते है, वोट के लिय दल बदलते है वोट के लिए विचार बदलते रहते है। समाजवादी पार्टी की सरकार तीन बार रही, लेकिन सरकार कोई भी हो सरकार की जिम्मेदारी है कि समाज जातियों में न बंटे, किसी एक जाति को लाभ न मिलें। कार्यक्रम के दौरान कार्यकम के आयोजक क्षत्रिय स्वाभिमान मंच के अध्यक्ष विकास भदौरिया, सतेंद्र भदौरिया, मयंक भदौरिया, सैफई पीजीआई के कुलपति प्रभात कुमार इत्यादि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *