
नई दिल्ली। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को दिल्ली कैंट में भाजपा प्रत्याशी भुवन तंवर और विश्वास नगर में भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश शर्मा के समर्थन में दो जनसभाओं को संबोधित किया। अपने संबोधन में राजनाथ सिंह ने कहा कि जब लोकसभा चुनाव हुआ, तो देश की जनता ने भाजपा पर भरोसा जताया और तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री चुनने का जनसमर्थन दिया। उन्होंने कहा, “किसी नेता की असली ताकत जनता की विश्वसनीयता होती है। जो कहता है, उसे पूरा करता है।”
“भाजपा कहती है और करके दिखाती है”
राजनाथ सिंह ने कहा कि राजनीति में कई बार नेताओं की कथनी और करनी में अंतर होने के कारण जनता का विश्वास डगमगाया, लेकिन भाजपा ने इस संकट को चुनौती के रूप में स्वीकार किया और अपनी विश्वसनीयता बनाए रखी। उन्होंने जोर देकर कहा, “भाजपा ऐसी राजनीतिक पार्टी है जो कहती है और उसे पूरा करती है। कोई एक उदाहरण बता दें, जहां हमने वादा किया हो और उसे पूरा न किया हो, तो मैं स्वयं माफी मांगूगा।” राजनाथ सिंह ने 2014 से 2024 तक के भाजपा के घोषणापत्रों का जिक्र करते हुए कहा कि “हमने जो वादे किए, उन्हें पूरा किया।” उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के बाद कई पार्टियां बनीं, लेकिन कोई भी केंद्र में स्थायी सरकार नहीं बना सका। अगर किसी ने बनाई भी तो वह कुछ महीनों से ज्यादा नहीं चली।
“आप सरकार वादों में फंसी, घोटालों में फंस गई”
राजनाथ सिंह ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर हमला बोलते हुए कहा कि जनलोकपाल के नाम पर सत्ता में आई AAP खुद घोटालों में फंस गई है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “कोई ऐसा सगा नहीं, जिसे ‘आप-दा’ ने ठगा नहीं।” राजनाथ सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने से पहले केजरीवाल बड़े मकानों के विरोध में थे, लेकिन सत्ता में आते ही उन्होंने खुद के लिए शीशमहल बनवा लिया।
उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा, “कोरोना के दौरान जब पूरी दुनिया संकट में थी, तब भारत पहला देश था जिसने अपने नागरिकों को मुफ्त में दो-दो वैक्सीन डोज लगवाईं। इतना ही नहीं, मोदी सरकार ने 100 से अधिक देशों को वैक्सीन भेजकर उदारता का परिचय दिया।”
“AAP सरकार पानी तक नहीं दे सकी, दिल्ली को झील बना दिया”
राजनाथ सिंह ने दिल्ली सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि “AAP सरकार न तो पानी की समस्या का समाधान कर सकी और न ही कोई ठोस व्यवस्था बना पाई। एक बारिश में पूरी दिल्ली झील बन जाती है।” उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, “हमने रेगिस्तान और पहाड़ों में भी पानी पहुंचाने का काम किया, लेकिन दिल्ली में AAP सरकार जनता को बुनियादी सुविधाएं तक नहीं दे सकी।”
“दिल्ली में भाजपा सरकार लाएं, मोदी की योजनाएं पूरी तरह लागू होंगी”
दिल्ली के मतदाताओं से भाजपा को समर्थन देने की अपील करते हुए उन्होंने कहा, “दिल्ली में भाजपा सरकार बनाइए, हम सारी अव्यवस्थाओं को ठीक कर देंगे और मोदी सरकार की सभी योजनाएं पूरी तरह लागू होंगी।” उन्होंने आयुष्मान योजना को जनता के लिए रामबाण बताते हुए कहा कि आज देश में रेहड़ी-पटरी वालों को डिजिटल इंडिया के तहत नई सुविधाएं मिल रही हैं, जिससे वे बिना किसी परेशानी के कारोबार कर पा रहे हैं। राजनाथ सिंह ने जनता से अपील करते हुए कहा कि “दिल्ली में भाजपा को जिताएं और विकास की राह पर आगे बढ़ें।”