लखनऊ। नवरात्रि के अवसर पर प्रेरणा परिवार की ओर से 25 सितंबर को राजभवन में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें लखनऊ व आसपास की 251 सेवा बस्तियों से आईं 5100 कन्याओं का पूजन किया जाएगा। कन्या पूजन के उपरांत चरण वंदना और कन्या भोज का आयोजन होगा। इसके बाद सभी कन्याओं को उपहार भी प्रदान किए जाएंगे। यह जानकारी सोमवार को गुंजित कालरा ने दी। उन्होंने बताया कि नारी शक्ति वंदना को समर्पित इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी।
कार्यक्रम में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय विशिष्ट अतिथि होंगे। साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र प्रचारक अनिल और अवध प्रान्त प्रचारक कौशल भी प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के व्यवस्था प्रमुख प्रशांत भाटिया ने बताया कि प्रेरणा परिवार का गठन शहर के 11 युवा दंपतियों के सहयोग से किया गया है। उनका उद्देश्य नई पीढ़ी को सनातनी परंपराओं और मूल्यों से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में पर्व और त्यौहार धूमधाम से मनाने की परंपरा प्राचीन काल से रही है, जो न केवल हमारी गौरवशाली संस्कृति बल्कि आस्था का भी प्रतीक है।
