सिवान/वैशाली/भोजपुर। बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवारों के समर्थन में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिवान, वैशाली और भोजपुर में ताबड़तोड़ जनसभाएं कीं। भारी बारिश और कीचड़ के बावजूद हजारों की भीड़ ‘जय श्रीराम’ और ‘मोदी-योगी जिंदाबाद’ के नारों से गूंज उठी।
योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विपरीत मौसम के बावजूद जनता का उत्साह यह साबित करता है कि राजग की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “बिहार चुनाव में राहुल गांधी की एंट्री हो चुकी है, और यही भाजपा व राजग उम्मीदवारों की जीत की गारंटी है।” मुख्यमंत्री ने सिवान में पहली रैली राजग उम्मीदवार मंगल पांडेय, कर्णजीत सिंह (दरौंदा) और इंद्रदेव सिंह पटेल (बड़हरिया) के समर्थन में की। इसके बाद वैशाली के लालगंज में भाजपा प्रत्याशी संजय कुमार सिंह के पक्ष में सभा की। अंतिम सभा भोजपुर के अगिआंव विधानसभा क्षेत्र में राजग उम्मीदवार महेश पासवान के समर्थन में हुई।
विरोधियों पर तीखा प्रहार
योगी आदित्यनाथ ने महागठबंधन और वाम दलों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अब दुनिया में कम्युनिस्टों का नामोनिशान मिट चुका है। उन्होंने कहा, “मैं परसों रघुनाथपुर आया था, क्योंकि एक खानदानी माफिया फिर से सिर उठाने की कोशिश कर रहा है। उत्तर प्रदेश में हमने ऐसे माफियाओं को बुलडोजर से रौंदकर समाप्त कर दिया है। अब सीता मइया की धरती पर कोई मारीच या सुबाहू सिर नहीं उठा सकेगा।”
योगी ने कहा कि रघुनाथपुर में युवाओं और माताओं का जोश देखकर लगा कि सिवान में राजनीतिक सैलाब आने वाला है। उन्होंने बिहार के युवाओं की बुद्धिमता और परिश्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि “अब समय आ गया है कि नितीश कुमार के नेतृत्व में पिछले दो दशकों में जो सुशासन की नींव रखी गई, उस पर सशक्त बिहार का निर्माण किया जाए।”
इतिहास से जोड़ी प्रेरणा
योगी आदित्यनाथ ने बिहार के गौरवशाली इतिहास का उल्लेख करते हुए कहा कि चंद्रगुप्त मौर्य और चाणक्य की जोड़ी ने दुनिया के सामने भारत का डंका बजाया था। उस समय भारत की विश्व अर्थव्यवस्था में हिस्सेदारी 40 फीसदी थी। उन्होंने कहा कि “आज भी कुछ ताकतें राजनीतिक इस्लाम के एजेंडे पर विकास को बाधित करने का काम कर रही हैं।”
योगी ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि अंग्रेजों की तरह उसने भी बिहार के विकास को रोकने का काम किया। उन्होंने कहा, “अंग्रेजों के वारिस के रूप में कांग्रेस ने बिहार को संकट में डाला, और जो बाकी बचा था, उसे राजद ने पूरा कर दिया।”
राहुल गांधी पर सीधा वार
वैशाली में योगी ने कहा, “जब भी राहुल गांधी चुनाव प्रचार करने आते हैं, राजग की जीत तय हो जाती है। वे भाजपा और एनडीए के लिए सबसे बड़ी सफलता की गारंटी हैं।” उन्होंने महागठबंधन पर आरोप लगाया कि यदि ये सत्ता में आए, तो फिर से लूट, अपहरण, माफिया राज और बेटियों की असुरक्षा का दौर लौट आएगा। योगी ने कहा कि राजग सरकार गरीबों का राशन बचाएगी, व्यापारियों को सुरक्षा देगी और अपराध पर लगाम लगाएगी। “उत्तर प्रदेश इसका उदाहरण है, जहां बुलडोजर माफियाओं की अवैध संपत्तियां गिराते हैं और उन्हीं जमीनों पर गरीबों के मकान बनते हैं।”
“जो राम का नहीं, वह हमारे काम का नहीं”
योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ धाम और अयोध्या के राम मंदिर का उल्लेख करते हुए कहा कि अब एक साथ लाखों श्रद्धालु दर्शन कर सकते हैं। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस कहती थी राम हुए ही नहीं, राजद ने राम रथ यात्रा रोकी, सपा ने रामभक्तों पर गोलियां चलाईं और वामपंथी किसी और लोक की बात करते हैं।”
उन्होंने कहा, “जो राम का नहीं, वह हमारे किसी काम का नहीं। जो राष्ट्र का विरोध करता है, उसे राष्ट्र से बाहर का रास्ता दिखाना ही होगा।” योगी ने सभा के अंत में जनता से अपील की कि वे राजग उम्मीदवारों को भारी बहुमत से जिताकर बिहार में विकास और सुशासन का सिलसिला जारी रखें।
