
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को बेहद निंदनीय और बर्बर करार दिया है। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है जब पूरा देश एकजुट होकर आतंकवाद का डटकर मुकाबला करे।
शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा, “पहलगाम में हुआ यह दुस्साहसी आतंकी हमला एक भयानक त्रासदी है। मैं हालात का जायजा लेने और पीड़ितों से मिलने आया हूं। जम्मू-कश्मीर के लोगों ने इस हमले की खुलकर निंदा की है और देश के साथ एकजुटता दिखाई है। मैंने घायल व्यक्ति से मुलाकात की और शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की। मैं सभी को भरोसा दिलाता हूं कि पूरा देश एकजुट होकर उनके साथ खड़ा है।”
उन्होंने बताया कि सरकार के साथ विपक्ष की एक बैठक भी हुई, जिसमें सभी ने इस हमले की कड़ी निंदा की और सरकार द्वारा उठाए जाने वाले हर कदम को समर्थन देने का वादा किया। राहुल गांधी ने कहा, “इस हमले का मकसद समाज को बांटना और लोगों के बीच नफरत फैलाना है। लेकिन हमें एक साथ खड़ा होकर आतंकवादियों की इस साजिश को नाकाम करना है।”
उन्होंने इस बात पर दुख जताया कि देश के कुछ हिस्सों में कश्मीरी भाइयों-बहनों पर हमले हो रहे हैं, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि, “हमें एकजुट रहकर, भाईचारे और शांति के साथ इस लड़ाई को लड़ना होगा।”
राहुल गांधी ने बताया कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल से भी मुलाकात की और उन्हें कांग्रेस पार्टी के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।