लखनऊ। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अगले चार वर्षों में उत्तर प्रदेश में 5जी सेवाएं पहुंच, खुदरा और नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता के विस्तार पर 75,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक सम्मेलन में शुक्रवार को यह घोषणा की।
इसके अतिरिक्त, अंबानी ने जैव-ऊर्जा कारोबार में पेट्रोरसायन से दूरसंचार समूह की शुरुआत की भी घोषणा की। इसमें कृषि अपशिष्ट को गैस में बदलना शामिल है। इसका उपयोग हल्के रसोई चूल्हे चलाने, औद्योगिक मशीनरी चलाने और बिजली वाहन चलाने के लिए किया जा सकता है।
अंबानी ने कहा कि उनका समूह अगले 10 महीनों में 10 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता स्थापित करेगा और पूरे राज्य में 5जी सेवाएं भी शुरू करेगा। उन्होंने कहा, हमारी अगले चार वर्षों में उप्र में जियो, खुदरा और नवीकरणीय व्यवसायों में 75,000 करोड़ रुपए अतिरिक्त निवेश करने की योजना है। अंबानी ने कहा, इन नए निवेशों से राज्य में एक लाख से अधिक रोजगार सृजित होंगे। यह निवेश राज्य में पहले से निवेश किए गए 50,000 करोड़ रुपए के अलावा होगा। दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो दिसंबर, 2023 तक राज्य के हर इलाके और ग्रामीणों में 5जी सेवाएं शुरू कर देगी।