
लखनऊ। माल थाना क्षेत्र में बुधवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक छात्रा की जान चली गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिस पर तीन लोग सवार थे। मृतक छात्रा परीक्षा देकर घर लौट रही थी।
थाना प्रभारी नवाब अहमद के अनुसार, हादसा अटारी गांव के पास करौरा मोड़ पर हुआ, जहां ट्रैक्टर ने बाइक (नंबर यूपी 31 बीवाई 4916) को रौंद दिया। बाइक पर सवार थावर गांव निवासी राम प्रसाद की 22 वर्षीय बेटी कांति देवी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक पर साथ सवार बबलू गौतम और अंकुल गौतम घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, कांति देवी परीक्षा देकर लौटी थी और दोनों युवक उसे घर छोड़ने जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार है, जिसकी तलाश जारी है।