लखनऊ : लखनऊ साइकिलिंग संघ के तत्वाधान में दिनांक 19 सितंबर 2021 को लखनऊ साइकिलिंग टीम का चयन डिफेंस एक्सपो ग्राउण्ड वृन्दावन कॉलोनी में प्रातः 8:00 बजे से किया जाएगा। यह सलेक्शन ट्रायल एम टी बी वर्ग में होगा और इसके साथ सभी प्रतिभागियों जिसमें बालक, बालिका व महिला, पुरुष के लिए क्रॉस कन्ट्री एवं टाइम ट्रायल वर्गों में होगा। ट्रायल लखनऊ साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष श्री उत्कर्ष त्रिपाठी, सचिव श्री अनुराग बाजपेयी एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री आनंद किशोर पाण्डेय की देखरेख में कराया जाएगा। चयनित ख़िलाड़ी आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लखनऊ जनपद टीम की तरफ से प्रतिभाग करेंगे। चयन में भाग लेने के इच्छुक ख़िलाड़ी लखनऊ जिला साइकिलिंग संघ के ऑफिस में या लखनऊ साइकिलिंग संघ के उपाध्यक्ष कैप्टन अक्षय से मोबाइल नंबर 9695557777 या 9450094594 पर संपर्क कर सकते है।