लखीमपुर खीरी । BJP जिलाध्यक्ष सुनील सिंह के बड़े भाई गोविंद सिंह ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर परिजन सहित आस-पास के लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े । सूचना मिलने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। एएसपी सहित कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर पहुची और जांच में जुट गई। गोविंद सिंह का शव फर्श पर खून से लतपथ पड़ा था और पास ही में तमंचा पड़ा था। भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई के आत्महत्या की खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गई। गोविंद सिंह ने खुद को गोली क्यों मारी, इसका अभी पता नहीं चला है। हालाकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर गहन जांच पड़ताल शुरू कर दी है।