नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। कारोबार की शुरुआत हल्की कमजोरी के साथ हुई, हालांकि शुरुआती दौर में कुछ तेजी दिखी, लेकिन जल्द ही बिकवाली हावी हो गई और बाजार दिनभर दबाव में रहा। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 465.75 अंक गिरकर 83,938.71 अंक पर और निफ्टी 155.75 अंक लुढ़ककर 25,722.10 अंक पर बंद हुआ।
निवेशकों को भारी नुकसान
लगातार गिरावट के चलते निवेशकों की संपत्ति में लगभग 2.04 लाख करोड़ रुपये की कमी आई। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 470.32 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो पिछले कारोबारी सत्र के 472.36 लाख करोड़ रुपये से कम है।
सेक्टरवार स्थिति
आज के सत्र में मेटल, आईटी, फार्मा, बैंकिंग, एफएमसीजी और ऑटो सेक्टर में बिकवाली हावी रही। जबकि डिफेंस, ऑयल एंड गैस, पीएसयू और कैपिटल गुड्स शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी क्रमशः 0.55% और 0.40% टूटे।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
टॉप गेनर्स: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (3.95%), आयशर मोटर्स (1.71%), श्रीराम फाइनेंस (1.44%), एलएंडटी (1.09%), टीसीएस (0.75%), टॉप लूजर्स: एटरनल (3.52%), मैक्स हेल्थकेयर (2.61%), सिप्ला (2.52%), एनटीपीसी (2.38%), ग्रासिम (1.99%)
बाजार की चाल
सेंसेक्स ने दिन की शुरुआत 84,379.79 अंक पर की और शुरुआती 20 मिनट में 84,712.79 अंक तक पहुंचा, लेकिन बिकवाली बढ़ने से यह 83,905.66 अंक तक फिसल गया। इसी तरह निफ्टी ने 25,863.80 अंक से शुरुआत की, तेजी में 25,953.75 अंक तक गया, पर गिरावट के दबाव में यह 25,711.20 अंक तक लुढ़का और अंत में हल्की रिकवरी कर सत्र समाप्त किया। संक्षेप में, कमजोर वैश्विक संकेतों और घरेलू बिकवाली के दबाव से बाजार की चाल सुस्त रही, जिससे निवेशकों को करोड़ों का झटका लगा और सेंसेक्स-निफ्टी लगातार दूसरे दिन लाल निशान में बंद हुए।
