लखनऊ। कानपुर रोड स्थित लोकबंधु अस्पताल मे नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत और पतंजलि योग समिति में युवा प्रभारी योगाचार्य पं. नवीन द्वारा सर्दियों मे होने वाली बीमारिया सर्दी, जुकाम, खांसी, दमा, स्थमा और उनके यौगिक उपचार को बताया गया l उनके साथ अहम भूमिका मे योग शिक्षिका पूजा यादव ने सूर्य नमस्कार के 12 आसन किये l
योगाचार्य नवीन ने योग की क्रियाओं मे जलनेति सूत्रनेति द्वारा गले, नाक, कान के रोग, बैक्टीरियल इन्फेकशन को दूर करने के उपाय बताए l पं नवीन का कहना है की सर्दियों मे ज्यादा से ज्यादा योगासन प्राणायाम से शरीर की इम्युनिटी पावर को बढ़ाया जा सकता है और हार्ट अटैक के खतरे को भी कम किया जा सकता है l
आज के योग सत्र के एकदिवशीय कार्यक्रम मे अस्पताल के डायरेक्टर डा सुरेश चंद्र कौशल, प्रबंधक, फार्मसिस्ट और नर्सिंग संवर्ग के स्टॉफ भी मौजूद रहे आज के कार्यक्रम की सराहना करते हुए लोकबंधु डायरेक्टर ने बताया की योगाचार्य नवीन ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर योग के क्षेत्र मे एक अलग पहचान बनाई और लोकबंधु डायरेक्टर द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया l