विधान सभा चुनाव में पिछड़े, वंचित वर्ग निभाएंगे महत्वपूर्ण भूमिका: अनुप्रिया पटेल


बस्ती । उत्तर प्रदेश के बस्ती में अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को कहा कि विधानसभा के चुनाव में पिछड़े, वंचित वर्ग महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा और अपना दल (एस) का परचम लहरायेगा। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय वीपी सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर रूधौली विधानसभा क्षेत्र के विशुनपुरवा चैराहे पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए श्रीमती पटेल ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से कमर कस कर उतर जाये जिससे हमारी पार्टी को अधिक से अधिक सीट मिल सके,आगामी विधानसभा चुनाव मे अपना दल (एस) का पुनः परचम लहराना है। उन्होने कहा कि मंडल कमीशन की सिफारिशों को लागू करने वाले श्रद्धेय वीपी सिंह जी सही मायने में वंचितों-पिछड़ों के मसीहा थें,उन्हीं का प्रताप है कि हर जिला-कस्बा में पिछड़े समाज के युवा प्रशासनिक विभाग में नजर आ रहे हैं। यह दिन हम सभी को श्रद्धेय वीपी सिंह के त्याग को याद करने की जरूरत है। इस पर मंथन करने की जरूरत है कि आखिर आजादी के 40 साल बाद पिछड़ों को आरक्षण क्यों मिला और किसने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। श्रीमती पटेल ने कहा कि 2022 के चुनाव में पिछड़ा वर्ग निर्णायक भूमिका निभाएगा। सत्ता की कुंजी पिछड़ों के पास होगी।हम 69 हजार शिक्षक भर्ती में बरती गई अनियमितता मामले में पिछले 4 महीने से ज्यादा समय से धरना दे रहे अन्य पिछड़ा वर्ग व दलित भाइयों को आश्वासन देती हूं कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा। अपना दल (एस) इसके लिए निरंतर आवाज उठा रही है। आशा है कि इस समस्या का निदान जरूर निकलेगा। उन्होंने कहा कि पिछड़ों के विकास के लिए हमारी पार्टी अल्पसंख्यक मंत्रालय की तर्ज पर ओबीसी मंत्रालय की मांग भी निरंतर उठा रही है और मुझे आशा है कि पिछड़ों व दलित समाज के विकास को लेकर सदैव चिंतित रहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पिछड़ों के इस ज्वलंत मांग को भी पूरा करेंगे।चुनाव में बूथ प्रबंधन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। हर बूथ हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हर बूथ पर हमें अपनी टीम खड़ी करनी है,इसे मिशन मोड में लेकर चलिए। हर गांव में जाइए, लोगों से मिलिए, गांव में चैपाल लगाइए, पार्टी की नीतियों से लोगों को अवगत कराइए।आगामी विधानसभा चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा। हम सभी को इस पर मंथन करने की जरूरत है। हर चैक-चैपाल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एंव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू किए गए विकास कार्यों पर चर्चा करने की जरूरत है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *