वाराणसी। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी सहित सभी विपक्षी दल अब अपनी राजनीतिक जमीन खो चुके हैं। जनता से कट चुके ये दल अब अपनी हार का ठीकरा निर्वाचन आयोग पर फोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। पाठक ने तंज किया, “विपक्ष के पास अब जनता नहीं, केवल नेता बचे हैं।”
वाराणसी दौरे पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अगर चुनाव आयोग मतदाता सूची को दुरुस्त करने का कार्य कर रहा है, तो यह स्वागतयोग्य कदम है। एआईएमआईएम नेता शौकत अली के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति अब पुरानी हो चुकी है। भाजपा सबके साथ और सबके विकास के सिद्धांत पर काम करती है, किसी भी धर्म या जाति के तुष्टीकरण में विश्वास नहीं रखती। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) इस बार प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगा। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि “राहुल गांधी पूरी तरह फ्लॉप शो साबित हुए हैं।”
इससे पहले बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं के उत्साह से अभिभूत उपमुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, “आज वाराणसी आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए आत्मीय स्वागत और अभिनंदन से अभिभूत हूं।”
