विमान हादसे में किसी के जीवित बचने की उम्मीद नहीं, बचाव की जगह रिकवरी पर जोर


वाशिंगटन। अमेरिकी राजधानी वाशिंगटन डीसी में बुधवार रात यात्री विमान और सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर की टक्कर में अब तक 28 शव बरामद किए गए हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि इस हादसे में किसी के जीवित बचने की संभावना नहीं है, इसलिए बचाव अभियान (रेस्क्यू) की बजाय अब पुनर्प्राप्ति (रिकवरी) प्रयासों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।

रिकवरी अभियान पर जोर

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, फायर और ईएमएस प्रमुख जॉन ए. डोनेली ने बताया कि अब तक नदी से कोई भी जीवित व्यक्ति नहीं निकाला जा सका है। माना जा रहा है कि अमेरिकन एयरलाइंस के यात्री जेट और अमेरिकी सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर की हवा में हुई टक्कर में कोई भी बचा नहीं है। अधिकारियों का ध्यान अब विमान में सवार लोगों के शवों की बरामदगी पर है।

परिवहन सचिव ने दी जानकारी

परिवहन सचिव सीन डफी ने कहा कि हादसे की जांच जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि टक्कर कैसे और क्यों हुई। उन्होंने यह भी बताया कि जब यह दुर्घटना हुई, तब दोनों विमान अपने-अपने “मानक उड़ान पैटर्न” पर थे। उन्होंने कहा, “एक सैन्य विमान का नदी पर उड़ना और दूसरे विमान का डीसीए (रीगन हवाई अड्डा) पर लैंडिंग के लिए आना असामान्य नहीं था।”

कैसे हुआ हादसा

यह दुर्घटना बुधवार रात करीब नौ बजे वाशिंगटन के रीगन हवाई अड्डे के पास हुई। अमेरिकन एयरलाइंस का यात्री जेट, जो 64 लोगों (60 यात्री और 4 चालक दल के सदस्य) को लेकर विचिटा (कंसास) से रवाना हुआ था, टकराने के बाद पोटोमैक नदी में गिर गया। वहीं, ब्लैक हॉक सैन्य हेलीकॉप्टर, जिसमें तीन लोग सवार थे, भी नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

अब तक की स्थिति

  • 28 शव बरामद
  • कोई जीवित बचने की उम्मीद नहीं
  • बचाव अभियान की जगह अब रिकवरी ऑपरेशन पर फोकस
  • हादसे की जांच जारी

अधिकारियों ने कहा है कि शेष शवों को बरामद करने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं, ताकि पीड़ितों के परिवारों को Closure (संतोषजनक निष्कर्ष) मिल सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *