दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की संख्या 29 करोड़ से अधिक हो चुकी है। साथ ही इस महामारी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 54.4 लाख से अधिक हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में 9.17 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह नवीनतम आंकड़े आज सुबह यानी सोमवार, 3 जनवरी 2022 को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए है।
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामलों और मौतों की संख्या में सबसे आगे हैं। यहां अभी तक कुल 55,069,347 मामले सामने आ चुके हैं वही 826,057 लोगों की कोरोना की वज़ह से मौत हो चुकी है।