लखनऊ। सेकंड लखनऊ वोवीनाम डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप लखनऊ की मार्शल आर्ट एकेडमी, ठाकुरगंज में आयोजित की जा रही है। लखनऊ वोवीनाम एसोसिशन के सचिव प्रमोद तिवारी ने बताया कि दो दिवसीय मार्शल आर्ट की इस प्रतियोगिता में लखनऊ के करीब 200 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। आयोजन का उद्घाटन डॉ. नीरज जैन पूर्व अध्यक्ष लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ द्वारा किया गया। चैंपियनशिप के पहले दिन शुक्रवार को लखनऊ के राज स्टेट स्कूल और न्यू पब्लिक स्कूल के छात्रों का दबदबा रहा। राज स्टेट स्कूल के अर्णव रावत, आकांक्षा सिंह, सानवी त्रिपाठी, आराध्य पांडे, उत्कर्ष शर्मा प्रथम स्थान पर रहे। वहीं स्वास्तिक, श्रेष्ठा गुप्ता दूसरे स्थान पर और आराध्या सिंह, हुनर दीप कौर तीसरा स्थान प्राप्त करने में सफल रहे। अवध क्षेत्र के उपाध्यक्ष राहुल राज रस्तोगी ने सभी बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट पहनाकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।