
ढाका। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना, उनके बेटे साजिब वाजेद जॉय, बेटी साइमा वाजेद पुतुल और बहन शेख रेहाना के नाम से जुड़े 31 बैंक खातों को अदालत ने फ्रीज करने का आदेश दिया है। इन खातों में कुल 394 करोड़ 60 लाख 72 हजार 805 टका जमा हैं।
बांग्ला अखबार ‘प्रोथोम अलो’ की रिपोर्ट के अनुसार, ढाका शहर के वरिष्ठ विशेष न्यायाधीश जाकिर हुसैन ने मंगलवार को भ्रष्टाचार निरोधक आयोग (एसीसी) द्वारा दाखिल किए गए आवेदन पर सुनवाई के बाद यह आदेश जारी किया। इससे पहले 11 मार्च को अदालत ने शेख हसीना, साजिब वाजेद जॉय, साइमा वाजेद पुतुल और शेख रेहाना के नाम से जुड़े 124 बैंक खातों को फ्रीज करने का आदेश दिया था।
एसीसी के महानिदेशक एक्टर हुसैन ने ढाका के सेगुनबागीचा स्थित एसीसी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अदालत ने एसीसी के आवेदन पर विचार करने के बाद इन 31 बैंक खातों को फ्रीज करने का आदेश दिया है।