
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार ने लगातार तीसरे दिन मजबूती दर्ज की। हालांकि, पूरे दिन उतार-चढ़ाव बना रहा, लेकिन अंत में सेंसेक्स 0.30% और निफ्टी 0.37% की बढ़त के साथ बंद हुए।
दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार में मजबूती
रियल्टी, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज और ऑयल एंड गैस सेक्टर में खरीदारी बनी रही, जबकि बैंकिंग, कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, फार्मा और मेटल सेक्टर भी मजबूत रहे। दूसरी ओर, आईटी, टेक, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑटो सेक्टर में बिकवाली देखी गई। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.04% की गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.02% की बढ़त दर्ज करने में सफल रहा।
निवेशकों को मिला सवा लाख करोड़ रुपये का फायदा
शेयर बाजार में आई तेजी से निवेशकों की संपत्ति में 1.29 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज बढ़कर 418.04 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछले कारोबारी दिन 416.75 लाख करोड़ रुपये था।
शेयर बाजार के आंकड़े
• बीएसई: 4,074 शेयरों में ट्रेडिंग हुई, जिनमें 2,139 बढ़त में, 1,811 गिरावट में और 124 स्थिर रहे।
• एनएसई: 2,558 शेयरों में ट्रेडिंग हुई, जिनमें 1,424 हरे निशान में और 1,134 लाल निशान में बंद हुए।
• सेंसेक्स: 30 में से 19 शेयर बढ़त में, 11 गिरावट में बंद हुए।
• निफ्टी: 50 में से 35 शेयर बढ़त में, 15 गिरावट में बंद हुए।
सेंसेक्स और निफ्टी की चाल
• सेंसेक्स:
65.88 अंक की तेजी के साथ 76,598.84 पर खुला।
दिन में 429.92 अंक चढ़कर 76,962.88 तक गया और 131.83 अंक गिरकर 76,401.13 तक लुढ़का।
अंत में 226.85 अंक की बढ़त के साथ 76,759.81 पर बंद हुआ।
• निफ्टी:
6.40 अंक की मामूली बढ़त के साथ 23,169.50 पर खुला।
दिन में 158.95 अंक की छलांग लगाकर 23,322.05 तक पहुंचा, जबकि 23.90 अंक गिरकर 23,139.20 तक फिसला।
अंत में 86.40 अंक की बढ़त के साथ 23,249.50 पर बंद हुआ।
टॉप 5 गेनर्स और लूजर्स
• गेनर्स:
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (4.32%)
पावर ग्रिड कॉरपोरेशन (2.61%)
हीरो मोटोकॉर्प (2.59%)
भारती एयरटेल (2.52%)
सिप्ला (2.35%)
• लूजर्स:
टाटा मोटर्स (-7.40%)
अडाणी एंटरप्राइजेज (-2.85%)
श्रीराम फाइनेंस (-2.75%)
बजाज फिनसर्व (-2.52%)
अडाणी पोर्ट्स (-1.81%)
शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच निवेशकों ने आज भी मजबूत मुनाफा कमाया।