कन्नौज। कन्नौज जिले के तिर्वा क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार को एक सड़क हादसे में प्रदेश सरकार में कबीना मंत्री नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी के बेटा और बहू घायल हो गए। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नंद गोपाल नंदी के बेटे अभिषेक और बहू डॉ. कनिष्का कार से आगरा से लखनऊ की ओर जा रहे थे। कार में पति-पत्नी ही मौजूद थे। उनकी कार तिर्वा थाना क्षेत्र के किलोमीटर संख्या-194 पर पहुंची कि तभी कार से नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई।
हादसे में कार के परखच्चे उड़ गये और उसका एक हिस्सा काफी दूर जाकर गिरा हालांकि श्री नंदी के पुत्र और पुत्रवधू को ज्यादा चोट नहीं आयी। हादसे में एक्सप्रेस-वे के डिवाइडर पर लगे बिजली के तीन खम्बे भी क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी सुभ्रान्त कुमार शुक्ला घटनास्थल पर पहुंच गए। जहां से दोनों को तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। यहां दोनों का इलाज करने के बाद उन्हें लखनऊ के पीजीआई रेफर कर दिया गया है।