बरेली / अयोध्या । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को बरेली में रोड शो किया। रोड शो में काफी भीड़ देखने को मिली। रोड शो अमित शाह ने अखिलेश यादव पर निशाने साधते हुए की ‘अयोध्या में राम मंदिर डंके की चोट पर बन रहा है। अखिलेश बाबू दम हो तो रोक लो’। शाह ने कहा कि सपा के राज में गुंडा राज था, माफियाराज था। 2017 में जब योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी, तब ये गुंडे और माफिया यूपी से पलायन कर गए। जिस तरह से बरेली का मांझा पक्का होता है, उसी तरह ये उत्साह बता रहा है कि भाजपा के प्रति आपका विश्वास कितना पक्का है।
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे। यहां सबसे पहले शाह ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण समिति के अधिकारियों से मुलाकात की और राम मंदिर निर्माण की जानकारी ली। इसके बाद हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मंदिर के दर्शन किए। इसके बाद शाह ने राम मंदिर निर्माण समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद जीआईसी ग्राउंड पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी इत्र की दुर्गंध आज पूरे प्रदेश में फैल गई है। जब इत्र वाले मित्र के काले धन पर रेड पड़ रही है तो इनके पेट में उबाल हो रहा है। कहा कि भाजपा का एजेंडा ट्रिपल V पर आधारित है। विकास, व्यापार और सांस्कृतिक विरासत। जबकि सपा-बसपा का एजेंडा ट्रिपल P पर आधारित है। सपा-बसपा पर तंज कसते हुए कहा कि ये बुआ-बबुआ के शासन में हमारे आस्था के प्रतीकों का सम्मान नहीं होता था। आज PM के नेतृत्व में हर ओर विकास हो रहा है।