
अयोध्या। कुचेरा बाजार स्थित एसआरएम पब्लिक स्कूल में पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी के संयोजन में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा सरकार के दौरान हर जिले में “मिनी सीएम” हुआ करते थे, और अपराधियों का दबदबा था। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा जातिगत राजनीति करती है और अयोध्या में रामभक्तों पर गोली सिर्फ वोट बैंक की राजनीति के लिए चलवाई गई थी।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सपा ने अपने शासनकाल में सैफई को विकास का केंद्र बना दिया, जहां हवाई पट्टी और पीजीआई जैसी सुविधाएं विकसित की गईं, लेकिन अयोध्या को विकास से वंचित रखा गया। सपा सरकार में रामभक्तों पर गोली चलवाकर सरयू को उनके खून से लाल कर दिया गया, जबकि अयोध्या के लिए कोई ठोस विकास कार्य नहीं किया गया। उन्होंने सम्मेलन में उपस्थित प्रबुद्ध नागरिकों से आह्वान किया कि वे सपा से पूछें कि अयोध्या और मिल्कीपुर के विकास के लिए उन्होंने क्या किया।
परिवारवाद पर निशाना साधते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी में परिवारवाद हावी है, और मिल्कीपुर इसका ताजा उदाहरण है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर पिता सांसद बनते हैं तो बेटे को ही टिकट क्यों दिया जाता है? क्या सपा में कोई और कार्यकर्ता नहीं है? उन्होंने स्पष्ट किया कि सपा के लिए परिवार पहले है, जबकि भाजपा के लिए देश सर्वोपरि है।
पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी ‘खब्बू’ ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बिना भेदभाव के सभी पात्रों तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। उन्होंने जातिवाद और परिवारवाद से ऊपर उठकर विकासवाद को प्राथमिकता देने की अपील की और कहा कि 8 फरवरी को मिल्कीपुर में भाजपा की जीत सुनिश्चित करनी है। भाजपा नेता करुणाकर पांडे ने कहा कि भाजपा सरकार की प्रत्येक योजना जनकल्याण पर केंद्रित है और सभी वर्गों का सम्मान केवल भाजपा में ही सुरक्षित है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, लक्ष्मी प्रसाद शर्मा, भवानी मिश्रा, राकेश तिवारी, शत्रुघ्न पांडे, बंशीधर दुबे, शीतल बाजपेई, विजय शुक्ला प्रधान, उपेंद्र शुक्ला और अजय विक्रम सिंह सहित कई भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।