लखनऊ। पारा हरदोई रोड स्थित प्राचीन मणि महेश्वर शिव मंदिर में नए वर्ष के पहले मंगलवार पर मार्कण्डेय सिंह के द्वारा सुंदरकांड पाठ कराया गया। इसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। महंत मनोहर पूरी जी ने कहा कि हनुमान जी से बड़ा आज तक कोई दूसरा भक्त नहीं हुआ है।हनुमान जी की भक्ति अनूठी व अद्भुत है, जिसका कोई दूसरा उदाहरण नहीं मिलता। भक्तों को उनकी राह पर चलकर ही अपने आराध्य का पूजन करना चाहिए।
कार्यक्रम में शामिल पूनम श्रीवास्तव ने कहा कि सुंदरकांड पाठ का श्रवण करने से मानव का कल्याण होता है और संकटों से मुक्ति मिलती है। इस मौके पर प्रिंस तिवारी, शिवबालक, अरुण कुमार श्रीवास्तवा, कामेश्वर सिंह, अविशेष कुमार सिंह (अधिवक्ता), किसान संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार सिंह, आशा सिंह, सुनैना सिंह, नीलम श्रीवास्तव, सीमा दुबे, सरोजनी मिश्रा, रानी त्रिपाठी, कंचन त्रिपाठी, अन्नपूर्णा सिंह, नीरा श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।