गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री एवं गोरखपुर जिले के प्रभारी सुरेश खन्ना ने सोमवार को सडक, सुरक्षा, विद्युत, जल जीवन मिशन और स्वच्छता अभियान की समीक्षा की और निर्देश दिया कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिले।
श्री खन्ना ने विद्युत सप्लाई की समीक्षा करते हुये निर्देश दिया कि रोस्टर के अनुसार विद्युत की सप्लाई सुनिश्चित किया जाये, साथ ही उपभोक्ताओे की बिलिंग सही से हो और जिनका विद्युत बिल नही बन रहा है। उनका भी बिल बनाया जायें। उन्होंने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुये निर्देश दिया अवशेष कार्र्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाये तथा सीवर लाईन के लिये खोद गये सड़कों को ठीक कराया जाये।
वित्त मंत्री ने खराब ट्रांसफार्मरों के प्रतिस्थापन, एकमुश्त समाधान योजना, पेयजल आपूर्ति व्यवस्था, सड़कों के निर्माण कार्य, सफाई व्यवस्था की समीक्षा करते हुये निर्देश दिया कि सफाई व्यवस्था बेहतर रहे। सामुदयिक शौचालयाें की नियमित सफाई हों एवं शतप्रतिशत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया जाये।