स्विस ओपन के दूसरे दौर में पहुंची त्रिसा जॉली-गायत्री गोपीचंद की जोड़ी


बसेल (स्विट्जरलैंड)। भारत की त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्विस ओपन 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला युगल स्पर्धा के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।

मंगलवार को खेले गए पहले दौर के मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने स्विट्जरलैंड की एलाइन मुलर और नीदरलैंड की केली वैन ब्यूटेन की जोड़ी को 32 मिनट में 21-16, 21-17 से हराकर राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई। अगले दौर में उनका सामना जर्मनी की सेलिन हब्सच और एमिली लेहमैन से होगा।

अन्य भारतीय जोड़ी हुई बाहर

इस बीच, भारत की प्रिया कोनजेंगबाम और श्रुति मिश्रा की जोड़ी तुर्की की नाजलिकन इंसी और बेंगिसू एर्सेटिन से 21-11, 21-19 से हार गई। वहीं, वर्षिनी विश्वनाथ श्री और आरती सारा सुनील की जोड़ी को नीदरलैंड की डेबोरा जिल्ले और डेनमार्क की सारा थिगेसन ने 21-13, 21-13 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

आयुष शेट्टी और मुथुसामी ने किया मुख्य ड्रॉ में प्रवेश

पुरुष एकल में भारतीय शटलर आयुष शेट्टी और एस शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यम ने क्वालीफाइंग मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन कर बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में अपनी जगह पक्की कर ली।

आयुष शेट्टी ने पहले इंग्लैंड के चोलन कायन को 42 मिनट में 21-12, 21-15 से हराया, फिर फ्रांस के राफेल गेवियोस को मात्र 23 मिनट में 21-6, 21-8 से मात देकर राउंड ऑफ 32 में प्रवेश किया। अब उनका सामना जापान के केंटा निशिमोटो से होगा, जो 2018 जकार्ता एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता हैं।

मुथुसामी ने इंग्लैंड के यूहैंग वांग को 21-13, 21-4 से हराया और अंतिम क्वालीफायर में अपने हमवतन थारुन मन्नेपल्ली को 21-7, 21-10 से मात दी। मुख्य ड्रॉ के पहले दौर में उनका मुकाबला डेनमार्क के मैग्नस जोहानसन से होगा।

श्रीकांत को मुख्य ड्रॉ में मिली जगह, प्रणय से होगी भिड़ंत

भारत के शीर्ष शटलर एचएस प्रणय, प्रियांशु राजावत और किरण जॉर्ज पहले ही मुख्य ड्रॉ में जगह बना चुके हैं। पूर्व विश्व नंबर एक किदांबी श्रीकांत, जिन्हें पहले क्वालीफायर में खेलना था, लक्ष्य सेन के टूर्नामेंट से हटने के कारण सीधे मुख्य ड्रॉ में शामिल हो गए। पहले दौर में उनका मुकाबला प्रणय से होगा, जिससे भारतीय प्रशंसकों को रोमांचक मैच देखने को मिलेगा।

अन्य मुकाबले

  • इशारानी बरुआ का सामना साथी भारतीय आकर्शी कश्यप से होगा, जिन्होंने फ्रांस की रोजी ओक्टाविया पंकसारी को 21-16, 21-11 से हराकर मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया।
  • मिश्रित युगल में आयुष अग्रवाल और श्रुति मिश्रा की जोड़ी ने क्वालीफायर जीतकर मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई।
  • भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु बुधवार से अपने अभियान की शुरुआत करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *