
लखनऊ। खुशी विहार विकास समिति द्वारा आयोजित बड़े मंगल के अवसर पर भंडारे में शामिल हुए उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि बड़े मंगल का प्रसाद प्राप्त करने वालों को हनुमान जी की अपार शक्ति और भक्ति दोनों का आशीर्वाद मिलता है। उन्होंने कहा कि बजरंगबली की कृपा उत्तर प्रदेश और पूरे देश पर बनी हुई है। हनुमान जी की विधिवत पूजा-अर्चना के बाद मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने श्रद्धालुओं को भंडारे का प्रसाद वितरित किया।
उन्होंने कहा कि भगवान राम के अनुज लक्ष्मण जी की इस पावन नगरी लखनऊ में ज्येष्ठ माह के प्रत्येक मंगलवार को बड़े मंगल के रूप में हनुमान जी की भक्ति भाव से आराधना की जाती है। आज जेठ महीने का दूसरा मंगलवार है और पूरे शहर में भक्ति का वातावरण छाया हुआ है। लखनऊ की सड़कों पर हनुमान भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय चौधरी, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, खुशी विहार विकास समिति के सचिव वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार उपाध्याय, समिति अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।