
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी द्वारा देशभर में निकाली जा रही भारत शौर्य तिरंगा यात्रा के तहत बुधवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भव्य आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री आवास से इस यात्रा का शुभारंभ किया। यह आयोजन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया, जिसमें देश की सेनाओं के शौर्य और पराक्रम को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री योगी ने इस अवसर पर तीनों सेनाओं के जवानों को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए बधाई देते हुए कहा, “हम किसी को छेड़ते नहीं, लेकिन अगर कोई हमें छेड़ता है तो उसे छोड़ते भी नहीं।” उन्होंने यह भी कहा, “भारत की ओर जो उंगली उठाएगा, उसके जनाजे में कोई रोने वाला भी नहीं बचेगा।”
पाकिस्तान को विफल राष्ट्र करार देते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया ने पाकिस्तान का असली चेहरा देख लिया है, जहां आतंकी के जनाजों में उसके नेता और सैन्य अधिकारी भी शामिल होते हैं। उन्होंने कहा, “70-75 सालों में पाकिस्तान ने सिर्फ आतंकवाद को बढ़ावा दिया है और अब वही आतंकवाद उसे निगल जाएगा।”मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की कि वे ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना के साथ विकसित भारत के निर्माण में सहयोग करें। उन्होंने कहा, “जब देशवासी एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे, तब दुनिया की कोई भी ताकत भारत को रोक नहीं पाएगी।”
योगी ने कहा कि तिरंगा केवल एक झंडा नहीं, बल्कि भारत की आन, बान और शान का प्रतीक है। यह यात्रा सेना के वीर जवानों के सम्मान, तिरंगे के प्रति गौरव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सुरक्षा के लिए आभार व्यक्त करने का माध्यम है। तिरंगा यात्रा मुख्यमंत्री आवास से शुरू होकर 1090 चौराहे तक निकाली गई। इस यात्रा में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।