वाशिंगटन। अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक हेलिकॉप्टर हादसे में पांच नौसैनिकाें की मौत हो गयी है। यूएस मरीन कॉर्प्स ने गुरुवार को पुष्टि की कि मंगलवार को कैलिफोर्निया में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में पांच नौसैनिकों की मौत हो गयी। मरीन कॉर्प्स की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, “छह फरवरी 2024 को सीएच-53ई हेलिकॉप्टर दुर्घटना के बाद तीसरी मरीन एयरक्राफ्ट विंग के मरीन एयरक्राफ्ट ग्रुप 16 के मरीन हेवी हेलिकॉप्टर स्क्वाड्रन 361 के पांच नौसैनिकों की मौत की पुष्टि की जाती है।” नौसैनिक एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान मारे गये थे और वर्तमान में उनके अवशेष तथा उपकरण बरामद करने के प्रयास किये जा रहे हैं। दुर्घटना की जांच चल रही है।