नई दिल्ली, जेएनएन। अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की फिल्म सूर्यवंशी ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी की शानदार दास्तां लिखी है। फिल्म ने सिनेमाघरों से दूर हुए दर्शकों को वापस लाने का काम किया है, जिससे पैनडेमिक से खस्ताहाल फिल्म ट्रेड को एक उम्मीद मिली है।
फिल्म ने 12 दिनों में लगभग 160 करोड़ का नेट कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कर लिया है, जो कोरोना वायरस पैनडेमिक के बाद बदले हालात में एक बड़ी रकम है। फिल्म के कलेक्शंस दूसरे हफ्ते में काफी नीचे आये हैं, मगर यह गिरावट तार्किक है। सूर्यवंशी के कलेक्शंस को देखते वक्त इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि कई राज्यों में सिनेमाघर अभी भी 50 फीसदी क्षमता के साथ ही संचालित किये जा रहे हैं।