अगरतला में प्रधानमंत्री मोदी ने कई विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास


त्रिपुरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अगरतला पहुंचे । यहाँ कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया और साथ में एक रैली को भी सम्बोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मैं त्रिपुरा के लोगों का सदर अभिनंदन करता हूं कि आप सबके प्रयास से यहां स्वच्छता से जुड़ा बहुत बड़ा अभियान चलाया गया है। बीते 5 वर्षों में आपने स्वच्छता को जन आंदोलन बना दिया है। यही कारण है कि इस बार त्रिपुरा छोटे राज्यों में देश का सबसे स्वच्छ राज्य बनकर उभरा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आज त्रिपुरा को अपना पहला डेंटल कॉलेज मिला है। इससे यहाँ के युवाओं को यहीं पर डॉक्टर बनने का सुनहरा अवसर मिलेगा। आज त्रिपुरा के 2 लाख से अधिक गरीब परिवार अपने नए पक्के घर में गृहप्रवेश कराया गया हैं। जिसे हमने जनंडी पीएमएवाई प्रदान किया है। गरीब महिलाएं लखपति बन गई हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की डबल इंजन सरकार बनने से पहले तक केवल 2 बार त्रिपुरा की नॉर्थ ईस्ट की चर्चा होती थी। एक जब चुनाव के दौरान और दूसरा हिंसा की घटना होने पर। अब त्रिपुरा की चर्चा इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए की जाती है। डबल इंजन सरकार सिर्फ फिजिकल और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर पर ही नहीं बल्कि सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर परभी बल दे रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की त्रिपुरा के जरिए अब नॉर्थ ईस्ट इंटरनेशनल ट्रेड का भी एक गेटवे बन रहा है। अगरतला अखौरा रेलवे लाइन से व्यापार का नया रास्ता खुलेगा। पीएम मोदी ने कहा कि त्रिपुरा में 4 लाख परिवारों को पहली बार पाइप से पानी मिला। 2018 से पहले गरीबों का राशन लूट लिया जाता था। लेकिन अब गरीबों को मुफ्त में राशन मिल रहा है। त्रिपुरा की एक लाख से अधिक गर्भवती महिलाओं को पीएम योजना से मदद मिली।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *