नगर निकाय चुनाव: मतदाताओं की नब्ज टटोलने में जुटे प्रत्याशी


मोहनलालगंज। पहली बार नगर निगम में शामिल हुए गांवों में पार्षदी चुनाव को संभावित प्रत्याशियों ने मतदाताओं के बीच बैठककों का दौर शुरू कर दिया। नगर निकाय चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करने व चुनाव मैदान में ताल ठोकने से पहले मतदाताओं की नब्ज टटोलने में लगे है। जिससे मजबूत दावेदारी के साथ चुनाव मैदान में उतरा जा सके।
गोसाईंगंज व सरोजनीनगर के सुलतानपुर रोड व रायबरेली रोड तक नगर निगम की सीमा में आने वाले करीब दो दर्जन गांवों व कालोनियों चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों ने अपनी होर्डिंग लगाना शुरू कर दिया है। लेकिन अभी प्रत्याशियों में आरक्षण को लेकर असमंजस बना हुआ है। प्रत्याशियों के कहना है कि सरकार यदि सीटों का आरक्षण जल्द घोषित कर दे तो चुनाव की तैयारी बखूबी हो सके। नहीं तो आरक्षित होने पर कहीं तैयारी व्यर्थ न हो जाये। नए वार्डो की बात की जाए तो वार्ड संख्या 13 खरगापुर सरसवां व वार्ड नंबर एक अटल बिहारी बाजपेई वार्ड में रैपिड सर्वे के अनुसार बैकवर्ड मतदाता ज्यादा है। जिससे प्रत्याशियों को उम्मीद है कि कहीं यह सीट बैकवर्ड खाते में न चली जाए।जिसकी वजह से इन दोनों वार्डो के सामान्य वर्ग के प्रत्याशी इब्राहिमपुर प्रथम वार्ड में भी चुनावी रणनीति बनाने में लगे है। नगर निगम लखनऊ द्वारा निकाय चुनाव की तैयारियों को देखते हुए लोगो को उम्मीद है कि जल्द ही अधिसूचना जारी हो सकती है। इसी लिए चुनावी विगुल बजने से पहले प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र की जनता के साथ बैठक कर अपनी मजबूत दावेदारी के लिए आत्ममंथन कर रहे है। चुनावी बिगुल बजने के बाद शायद मतदाताओं के साथ बैठक करने का मौका न मिल सके। अटल विहारी बाजपेई वार्ड की बात करे तो दिनेश पालए सतगुर रावत हनोमान रावतए राममिलन यादव सहित करीब एक दर्जन प्रत्याशी मैदान में होंगे। इस तरह खरगापुर सरसवां वार्ड में तेज नारायण सिंह विनोद कुमारए मान सिंह यादवए जय सिंह यादवए डीके यादव वीरेंद्र यादव समेत करीब डेढ़ दर्जन प्रत्याशी ताल ठोक सकते है। अभी फिरहाल मतदाताओं के बीच बैठकों का दौर जारी है।

वार्ड बटवारे के बाद असमंजस में मतदाता

ग्राम पंचायत सरसवां को नगर निगम की सीमा में शामिल होने के बाद दो भागों में बांट दिया गया। सरसवां पंचायत से जुड़े पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर ए मचलखेड़ा ए सरायए नई बस्तीए आदि को इब्राहिमपुर प्रथम वार्ड में शामिल किया गया। बाकी मजरों को खरगापुर सरसवां वार्ड में ही रखा गया। लेकिन मतदाता सूची से लोग संतुष्ट नहीं है। गुरुवार को मतदान केंद्रों पर पहुंचे इब्राहिमपुर प्रथम वार्ड के मतदाताओं तीन सौ मतदाताओं के नाम खरगापुर सरसवां की लिष्ट में शामिल पाया गया। वार्ड बटवारे के बाद मतदाता असमंजस में है कि उन्हें कैसे अपने वार्ड में शामिल किया जाए। इस मामले में क्षेत्र पंचायत सदस्य सरसवां ने ऐसे करीब तीन सौ मतदाताओं को चिन्हित कराकर लिष्ट के साथ निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर मतदाता सूची संशोधित करने के लिए पत्र लिखा है।

नगर पंचायतों में भी चुनावी हलचल

राजधानी लखनऊ नगर पंचायत अमेठीए गोसाईंगंजए व नगराम तथा मोहनलालगंज में भी चुनावी हलचल शुरू हो गई है। वहां भी चेयरमैन व सभासद के पद पर चुनाव लडऩे का मन बना चुके लोग चुनावी मैदान में ताल ठोकने से पहले मतदाताओं के मन को टटोलने में जुटे है। नगर पंचायत की गलियां होर्डिंग्स से पटी पड़ी है। गोसाईंगंज अमेठी व नगराम को पहले से ही नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त है लेकिन मोहनलालगंज में पहली बार नगर पंचायत का दर्जा मिला है। वहां भी अध्यक्ष पद को लेकर कई प्रत्यशी प्रबल दावेदारी के साथ मैदान में उतरने का मन बना चुके है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *