सिंगरौली, म.प्र। मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एलजेसीसी के तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जहां भारी संख्या में एलजेसीसी परिवार के सदस्यों ने ब्लड डोनेट किया। जिसके बाद लोगों को सर्टिफिकेट भी दिए गए। इस दौरान समाजसेवी शबाब हाशिम ने ब्लड डोनेट करके इस शिविर का आरंभ किया। साथ ही उन्होने लोगों से रक्तदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की। ब्लड डोनेशन कैंप के दौरान एंबुलेंस सेवा का भी शुभांरभ किया गया। मरीजों की बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एलजेसीसी की ओर से मध्यप्रदेश के हॉस्पिटलस को एंबुलेंस की सौगात दी गई जिसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान एलजेसीसी परिवार के लोगों का भारी हुजूम दिखाई दिया। जहां अनुराग बंसल, आरती बंसल, बाबूलाल गुप्ता, अजय चौहान, ईश्वर प्रसाद ने रक्तदान किया और लोंगों को ब्लड डोनेट करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। बता दें एलजेसीसी की ओर से मध्यप्रदेश के तमाम हॉस्टिल्स को ऐसे ही एंबुलेंस की सौगात दी जा रही है और लगातार ऐसे ही रक्तदान शिविर लगाए जा रहे हैं। एलजेसीसी का यह निरंतर प्रयासरत रहता है कि हर व्यक्ति स्वस्थ रहे।