नई दिल्ली । रेलवे महिला कल्याण केंद्रीय संगठन ने 18 दिसंबर 2022 को नई दिल्ली के चाण्क्यपुरी स्थित राष्ट्रीय रेल संग्रहालय सभागार में आयोजित एक समारोह में 31 महिला रेल कर्मचारियों को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं सीईओ वी0 के0 त्रिपाठी ने महिला पुरस्कार विजेताओं को मेरिट प्रमाणपत्र और नगद पुरस्कार दिए । इस अवसर पर दिल्ली मंडल के कलाकारों द्वारा एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया । रेलवे महिला कल्याण केंद्रीय संगठन महिलाओं के मनोबल को बढ़ाने के लिए सराहनीय सेवाएं देने वाली ग्रुप सी एवं डी की चुनिंदा महिला कर्मचारियों को प्रत्येक वर्ष सम्मानित करती है । इसके लिए अपने कार्य को समर्पणए निष्ठा और साहस के साथ करने के साथ-साथ अस्पतालए स्कूल, खेलकूद, रक्तदान, परिवार कल्याण कार्यक्रम, स्काउट एंड गाइड इत्यादि किसी भी अन्य सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं को भी चुना जाता है । रेलवे महिला कल्याण केंद्रीय संगठन समूचे भारतीय रेलवे पर फैले महिला कल्याण संगठनों का शीर्ष निकाय है जो विभिन्न सामाजिक कल्याणकारी गतिविधियों के माध्यम से रेलकर्मियों और उनके परिजनों के कल्याणकारी कार्यों में संलग्न है ।