बीजिंग। चीन में कोरोना संक्रमितों की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। यह रफ़्तार कोरोना प्रतिबंधों में ढील के बाद आयी है । जीरो-कोविड पॉलिसी खत्म होने के बाद से केसेस में भारी इजाफा हो रहा है। हालात इतने गंभीर हैं कि अस्पतालों में मरीजों को बेड तक नहीं मिल रहा सभी अस्पतालों के बेड भरे हैं। दवाएं मुहैया नहीं हो पा रहा हैं, जहां मिल भी रहा है वहां लंबी लाइन लगानी पड़ रही है। बीजिंग में श्मशानों में 24 घंटे अंतिम संस्कार किए जा रहे हैं उसके बाद भी अंतिम संस्कार के लिए वेटिंग 2000 तक पहुंच गई है । हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि चीन में कोरोना केस दिनों नहीं, बल्कि घंटों में दोगुने हो रहे हैं।