बसों में पत्रकारों की सीट होगी आरक्षित: दयाशंकर सिंह


लखनऊ। यूपी प्रेस क्लब लखनऊ में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। जिसमें बच्चों ने नृत्य एवं गायन की अपनी प्रतिभा से दर्शकों का दिल जीत लिया। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और एमएलसी पवन सिंह चौहान ने पुरस्कार वितरण किए । लावण्या की सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । परी वर्मा के ग्रुप का भांगड़ा बहुत पसंद किया गया। चित्रांश ,रेयांश, मासिका ,माता मां सीता का देशभक्ति गीत सराहनीय रहा। इसके अतिरिक्त अनुश्री शुक्ल के सूफी नृत्य पर तालियां बजी । तान्या ,वैष्णवी, परिणीति, कुशमा ,खुशबू ,राधिका, श्रेष्ठा, नित्या ,अनन्या , शक्ति आदि ने भी सराहनीय प्रस्तुति की ।
कार्यक्रम का संयोजन विभु इंस्टीट्यूट आफ परफॉर्मिंग आर्ट्स ने किया । कार्यक्रम के निर्देशन के काम में नेहा वर्मा, सत्येंद्र, शिवा गुप्त और विभु बाजपेई का कार्य सराहनीय रहा। कार्यक्रम के निर्देशन के काम में नेहा वर्मा, सत्येंद्र ,शिवा गुप्ता, विभु बाजपेई का कार्य सराहनीय रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ यूपी प्रेस क्लब के अध्यक्ष रवींद्र सिंह, संयुक्त सचिव इफ्तिदा भट्टी, यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी और महामंत्री पीके तिवारी, लखनऊ मंडल इकाई के अध्यक्ष शिवशरण सिंह ,प्रेस काउंसिल के पूर्व सदस्य रजा रिजवी और अविनाश शुक्ला, शिव विजय सिंह, सुल्तान सहारयार ,महिमा तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मास्टर अब्दुल कादिर का जन्म दिवस पर मनाया गया । बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान ने सभी पत्रकारों के बच्चों को पुरस्कार वितरित कर प्रमाण पत्र दिए। इस अवसर पर परिवहन मंत्री ने कहा कि पत्रकारों की सुविधा के लिए परिवहन विभाग की सभी बसों में विधायक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के साथ ही पत्रकारों की सीट भी आरक्षित होगी । कुछ बसों में रह गया है। बाकी सभी बसों में पत्रकारों के लिए सीट आरक्षित लिख दी जाएगी । जिससे उनको लाभ मिलेगा । साथ ही पत्रकारों सहित आम जनता को अब अपनी सीट आरक्षित करने के लिए ऑनलाइन या टेलीफोन से सीट बुक कराने की सुविधा भी जल्दी उपलब्ध करा दी जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *