लखनऊ। एलआईसी लालबाग़ शाखा के वरिष्ठ अभिकर्ता मार्कण्डेय सिंह और निकी सिंह को उत्कृष्ट कार्य के लिए गणतंत्र दिवस पर शाखा प्रवन्धक धीरज श्रीवास्तवा ने ट्रॉफी और मैडल से सम्मानित किया। इस मौके पर शाखा प्रवन्धक धीरज श्रीवास्तवा, सहायक शाखा प्रवन्धक डी के अग्रवाल, सहायक शाखा प्रवन्धक राहुल कनौजिया और विकास अधिकारी विशाल सोनकर, कृष्ण कुमार सिंह, धरमपाल चौरसिया समेत तमाम लोग मौजूद रहे।