लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने हिंदू राष्ट्र मुद्दे पर भाजपा को घेरते हुए कहा कि संविधान पर गर्व करने एवं जन कल्याण करने की बजाय भाजपा द्वारा यूपी चुनाव से पहले इसके हिंदू राष्ट्र होने संबंधी बयान बढ़ती गरीबी बेरोजगारी महंगाई आदि की भीषण समस्याओं व सरकारी संस्थाओं से लोगों का ध्यान बांटने का छल है। संविधान की शपथ लेकर उच्च संवैधानिक पद पर बैठने वाले लोगों को ऐसे घोर स्वार्थ की राजनीति शोभा नहीं देती ।
जो सरकार संविधान के मान मर्यादा की परवाह न करके अपने शपथ की खुल्लम-खुल्ला उल्लंन करें उस राज में जनहित कैसे संभव है। चुनावी स्वार्थ की राजनीति बेहद घातक है। इस बीच मायावती ने यूपी में बसपा को हर स्तर तक मजबूत करने के निर्देश दिए । मंडल स्तरीय बैठक में उन्होंने इसकी मजबूती से समीक्षा की। माना जा रहा है कि मायावती ने हिंदू राष्ट्र का यह निशाना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान के बाद साधा है।