मऊ/गाजीपुर। उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा बेगम की तलाश में मऊ और गाजीपुर में पुलिस ने एक साथ कई जगहों पर छापेमारी की। पुलिस अधीक्षक मऊ अविनाश पाण्डेय ने बताया कि गुरुवार को 50 हजार की इनामी अफशा की गिरफ्तारी के लिए मऊ पुलिस की तीन थानों की टीमें उनके घर के लिए रवाना हुई हैं।
मऊ के दक्षिणटोला थाने में मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट में मुकदमा दर्ज है। पिछले एक साल से अफशां अंसारी चल फरार रही है। वही गाजीपुर पुलिस ने बताया कि गाजीपुर पुलिस ने 12 इनामी अपराधियों की सूची जारी की है। इसमें अफशां अंसारी का भी नाम शामिल हैं। आफशा अंसारी पर गाजीपुर कोतवाली में 406, 420, 386 और 506 में मामला दर्ज है।
मऊ के दक्षिण टोला थाने में गैंगस्टर ऐक्ट के तहत एफआईआर भी आफशां अंसारी पर दर्ज है। हालांकि, हाई कोर्ट में एफआईआर को चुनौती दी गई थी, लेकिन हाई कोर्ट ने राहत देने से इंकार कर दिया है। गौरतलब है कि मुख्तार की पत्नी अफशां की तलाश पुलिस को लंबे समय से है। अफशां पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। अफशां पर इनाम घोषित करने के साथ ही, पुलिस गाजीपुर, मऊ, वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, बांदा और चित्रकूट सहित मुख्तार अंसारी से जुड़े लोगों के ठिकाने तलाश कर रही है। मऊ की स्पेशल फोर्स गाजीपुर में युसूफपुर मुहम्मदाबाद फाटक, दर्जी टोला में स्थित मुख्तार अंसारी के मकान पर और शहर गाजीपुर में कई जगह लगातार छापेमारी कर रही है। अफशां के साथ ही अंसारी से जुड़े लोगों की तलाश में पुलिस उनके घरों तक पहुंच रही है।
आने-जाने वालों पर लगातार नजर रखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुख्तार अंसारी के जुड़े लोगों पर लगातार कार्रवाई और उनके ठिकानों पर तलाशी की जा रही है। विकास कांट्रेक्शन के नाम पर अवैध संपत्ति अर्जित करने का खेल खेला जा रहा था। इतना ही नहीं, गलत दस्तावेजों के दम पर लोगों की जमीन कब्जाई जा रही थी। जिसमें अनुसूचित जाति के लोग भी शामिल थे। उसमें राजस्व टीम द्वारा जांच की गई उसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था।