नैनीताल। पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी अपने परिवार के साथ मंगलवार को अपनी मातृभूमि उत्तराखंड के कुमाऊं पहुंचे। वह बुधवार को प्रसिद्ध कैंची धाम में नीम करौली महाराज के दर्शन करेंगे ।
मिली जानकारी के अनुसार धौनी आज मंगलवार शाम को कैंची धाम पहुंचे लेकिन भीड़भाड़ के चलते वे नीम करौली महाराज के दर्शन नहीं कर पाये और नैनीताल लौट आये। माना जा रहा है कि बुधवार सुबह वह कैंची धाममें में दर्शन को जायेंगे। उनके साथ उनकी पत्नी साक्षी और बेटी भी है।
महेन्द्र सिंह धौनी मूल रूप से उत्तराखंड के ही निवासी हैं। वे कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा जिले के सालम के रहने वाले हैं। हालांकि उनके पिताजी नौकरी के लिये यहां से झारखंड प्रवास कर गये थे। उनके निकट संबंधी आज भी गांव में रहते हैं। धौनी के दौरे को लेकर लोगों में भारी उत्साह है।