लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य विधानमंडल के बजट सत्र के पहले दिन शुक्रवार को मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के सदस्यों के रवैये से राज्यपाल आनंदीबेन पटेल खासी नाखुश दिखीं और आपत्ति जताते हुये तल्ख टिप्पणी की। राज्यपाल के अभिभाषण के साथ जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, हाथों में तख्तियां लिए सपा सदस्य सदन के बीचोंबीच आ गए और ‘योगी तेरे जमाने में, जनता लुट रही थाने में’ जैसे सरकार विरोधी नारे लगाने लगे।
इसके बाद सपा सदस्यों ने ‘राज्यपाल गो बैक’ के नारे लगाये। सपा सदस्यों की लगातार नारेबाजी के बीच राज्यपाल ने अपना अभिभाषण जारी रखा। हालांकि सपा सदस्यों के ‘गर्वनर गो बैक’ के नारे से नाखुशी जताते हुये उन्होने चुटकी लेते हुये कहा “कौंन चला जाएगा ये बाद में पता लगेगा” इसी तरह, जब राज्यपाल अर्थव्यवस्था और बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए राज्य सरकार के प्रयासों पर प्रकाश डाल रही थीं, तब भी सपा सदस्यों ने नारे लगाना जारी रखा।
इस पर उन्होने चुटकी ली, “सात साल पहले यूपी एक बीमारू (बीमार) राज्य था।” जब राज्यपाल अपना अभिभाषण समाप्त करने वाली थीं तब तक जब सपा सदस्य नहीं माने तो उन्होंने मुस्कराते हुये कहा, “आप नारा लगाने में लगे रहो, सत्ता पक्ष आगे बढ़ गया है।”