बलिया। उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के नगरा क्षेत्र में ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की आमने सामने की भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि क्षेत्र के खनवर गांव निवासी शैलेन्द्र राजभर (25) और बंटी राजभर (26) सोमवार की मध्य रात्रि किसी शादी समारोह में शामिल होकर नगरा की ओर से जा रहे थे कि तिलकारी मोड़ पर बलिया की ओर से आ रही एक ट्रैक्टर से उनकी बाइक टकरा गयी।
इस हादसे में बाइक सवार शैलेन्द्र व बंटी तथा ट्रैक्टर सवार मऊ जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र के गहना गांव निवासी शिवदरस (52) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गांव के ही नक्षत्र (55) गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।