जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मछलीशहर थाना क्षेत्र में बुधवार को खेत की जुताई के दौरान मेड़ कटने के विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को ईट मार कर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार क्षेत्र के तुलापुर गांव में खेत का मेड़ कटने पर दो सगे भाइयों में विवाद हो गया।
आरोप है कि छोटा भाई महेंद्र सिंह आज सुबह अपने खेत में धान लगाने के लिए जोताई करवाए थे। ट्रैक्टर से जोताई के दौरान बड़े भाई राय साहब सिंह के खेत का मेड़ कट गया, जिसे वह सही करने लगे। इसी दौरान छोटा भाई मेड़ सही करने से रोकने लगा, जिससे दोनो भाईयो में हाथापाई और मारपीट हो गई। राय साहब के परिजनों के अनुसार महेंद्र ने एक ईट से मारा जो राय साहब के सीने पर लगी, जिसर उन्हें गहरी चोट लग गई। परिजन उन्हें लेकर सी एच सी मछलीशहर लेकर आए जहा चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ अजयपाल शर्मा, उपजिलाधिकारी श्रीकेश कुमार राय, सी ओ गिरेंद्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह पहुचे मौके पर पहुंच गए। घटना के पश्चात आरोपी महेंद्र सिंह फरार हो गया है पुलिस उसकी तलाश कर रही है।