महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया मे आपत्तिजनक पोस्ट करने और अधिकारी को धमकाने के आरोप मे समाज़वादी पार्टी लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश सचिव के खिलाफ संगीन धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस उप अधीक्षक दीपक दुबे ने गुरुवार को बताया कि महोबा नगर क्षेत्र के खाद्य व् आपूर्ति निरीक्षक प्रवीण कुमार वर्मा ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र मे समाज़वादी पार्टी के लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव योगेश यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुये खुद के अलावा दो अन्य अपात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड बनाने के लिये अनुचित तरीके से दबाव देने की बात कहीं है। पूर्ति निरीक्षक का आरोप है कि अनुचित व नियम विरुद्ध कार्य करने से इंकार करने पर सपा नेता ने उनके खिलाफ घूसखोरी के अनर्गल आरोप लगाते हुये सोशल मीडिया मे आपत्ति जनक पोष्ट लिखी।
इसके साथ ही गत 22 जुलाई को सपा नेता ने अपने एक दर्जन लोगो के साथ कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय मे आकर अमर्यादित आचरण करते हुये हल्ला किया और उन्हें धमकियाँ दी। पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि पूर्ति निरीक्षक की शिकायत पर पुलिस ने सपा नेता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 132,351, व 336 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है और मामले की जांच शुरू की है।
इस मामले मे योगेश यादव ने महोबा के खाद्य पूर्ती विभाग पर गरीबो के राशन मे भारी पैमाने पर अनियमितता और भ्रस्टाचार के आरोप लगाते हुये इसका हर स्तर पर विरोध किये जाने का एलान किया है। उन्होंने कहा कि गरीबो और मजलूमो की आवाज उठाने पर मुकदमा दर्ज किये जाने की सपाई परवाह नहीं करते। भाजपा सरकार व भ्रष्ट शासन तंत्र के खिलाफ लड़ाई को जारी रखा जाएगा।