MIRZAPUR में बड़ा हादसा: बस-ऑटो में टक्कर, तीन की मौत


मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के विन्ध्याचल थाना क्षेत्र में रविवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक टूरिस्ट बस की दर्शनार्थियों से भरी ऑटो से भिडंत हो गयी। इस दुर्घटना में तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि नौं लोग घायल हो गये। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुछ यात्री प्रयागराज से विंध्याचल दर्शन करने जा रहे थे । रास्ते में मीरजापुर से प्रयागराज की तरफ जा रही तीर्थयात्री बस संख्या अज्ञात से आमने-सामने की टक्कर हो गयी। जिससे ऑटो लोडर में सवार तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मृत्यु हो गयी है ।

इसके अलावा ऑटो में सवार नौं श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गये है । पुलिस ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डाक्टरों के अनुसार तीन लोगों की हालत गंभीर है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बस एवं चालक की तलाश कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *