लखनऊ। लखनऊ आरडीएसओ में बुधवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्पोर्ट्स एसोसिएशन, आरडीएसओ द्वारा “साइक्लोथॉन एवं वॉकथॉन” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आरडीएसओ के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी की । आरडीएसओ के महानिदेशक उदय बोरवणकर ने आरडीएसओ स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर “साइक्लोथॉन एवं वॉकथॉन” का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में खिलाड़ियों, आरडीएसओ स्पोर्ट्स एसोसिएशन की अकादमी के बच्चों एवं आरडीएसओ के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मौके पर एएम रिजवी, अपर महानिदेशक आरडीएसओ, राजेश मोहन, प्रधान कार्यकारी निदेशक कर्षण निदेशालय, राजीव कुमार, अध्यक्ष खेलसंघ आरडीएसओ निश्चल श्रीवास्तव, कार्यकारी निदेशक/प्रशासन आशीष कुमार गुप्ता, महासचिव खेलसंघ आरडीएसओ एवं आरडीएसओ के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस कार्क्रम में उपस्थित रहे।