लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार की रात में सरोसाभरोसा के पावर हाउस पर उपभोगताओं और बिजली कर्मचारियों में जमकर मारपीट हुई। बताया जा रहा है कि बिजली नही आने की शिकायत को लेकर कुछ उपभोक्ता पॉवर हॉउस पहुंचे थे । शिकायत पर बिजली विभाग के कर्मचारियों से उसकी नोंकझोंक होने लगी। कुछ ही देर में नोंकझोंक अचानक मारपीट में तब्दील हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मामले में पुलिस की ओर से बयान सामने नहीं आया है। जेई से बात करने का प्रयास किया गया पर उनका फ़ोन नही उठा।