
नई दिल्ली। निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी (एसजीआईसी) ने मुथूट समूह के साथ आज एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की। कंपनी ने मंगलवार को जारी बयान में बताया कि इस साझेदारी के तहत मुथूट सिक्योरिटीज लिमिटेड के ग्राहक अब एक सहज ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से एसजीआईसी की सामान्य बीमा पॉलिसियों को आसानी से खरीद सकेंगे।
इस समझौते पर मुथूट सिक्योरिटीज लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रागेश जीआर और श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी के कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य विपणन अधिकारी आफताब अल्वी ने हस्ताक्षर किए। एसजीआईसी ने कहा कि यह सहयोग ग्राहकों को एक सरल और सुविधाजनक बीमा खरीदने का अनुभव प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है, जिसके माध्यम से वे किसी भी समय और कहीं से भी मोटर, आग, इंजीनियरिंग, स्वास्थ्य आदि जैसे सामान्य बीमा उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला तक पहुंच सकते हैं।
इस साझेदारी के बाद, मुथूट सिक्योरिटीज के ग्राहक अब अपनी प्रतिभूति व्यापार गतिविधियों के साथ-साथ एसजीआईसी के व्यापक बीमा समाधानों को भी आसानी से खरीद सकेंगे। इस पहल का उद्देश्य दोनों कंपनियों की ताकत और विशेषज्ञता का लाभ उठाकर वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना और भारत में चल रहे प्रयासों में योगदान देना है। श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ अनिल अग्रवाल ने आशा व्यक्त की कि इस साझेदारी से भारत में बीमा की पहुंच बढ़ेगी और मुथूट समूह को अपने वित्तीय सेवाओं के पोर्टफोलियो का विस्तार करने में भी मदद मिलेगी।