राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर NUJ की बैठक: पत्रकारिता की चुनौतियों पर हुई विस्तृत चर्चा


लखनऊ। राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस के अवसर पर नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट्स (NUJ) उत्तरप्रदेश द्वारा लखनऊ में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक मीराबाई मार्ग स्थित विधायक निवास कार्यालय में राष्ट्रीय संरक्षक प्रमोद गोस्वामी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पत्रकारिता के क्षेत्र में आ रही चुनौतियों और उनसे निपटने की रणनीतियों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। साथ ही आगामी रविवार, 17 नवंबर 2024, को दारूलसफा स्थित हॉल में आयोजित होने वाली प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के लिए एक विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई।

बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्य:

बैठक में NUJ के कई वरिष्ठ सदस्य और पदाधिकारी मौजूद रहे, उनमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय संरक्षक प्रमोद गोस्वामी, NUJ स्कूल ऑफ मास कॉम के उपाध्यक्ष अजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सक्सेना, प्रदेश महामंत्री संतोष भगवन, संरक्षक सुरेन्द्र दुबे, प्रदेश कोषाध्यक्ष अनुपम सिंह चौहान, प्रदेश मीडिया प्रभारी/प्रवक्ता डॉ०अतुलमोहन सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य टीटू शर्मा, ज़िलाध्यक्ष लखनऊ यूनिट आशीष कुमार मौर्य, महामंत्री लखनऊ यूनिट पद्माकर पांडेय, कोषाध्यक्ष लखनऊ यूनिट अनुपम पांडेय, मंत्री लखनऊ यूनिट मीनाक्षी वर्मा, मीडिया प्रभारी/प्रवक्ता लखनऊ यूनिट शिवसागर सिंह चौहान, कार्यकारिणी सदस्य लखनऊ यूनिट सुरेंद्र दुबे और पीलीभीत से निर्मलकान्त शुक्ल मौजूद रहे।

पत्रकारिता की चुनौतियों पर चर्चा:

बैठक में पत्रकारिता के क्षेत्र में बढ़ती चुनौतियों जैसे फेक न्यूज़, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सत्यता की कमी, और पत्रकारों की सुरक्षा के मुद्दों पर गहराई से विचार किया गया। सदस्यों ने इन समस्याओं के समाधान हेतु ठोस नीतियों और आपसी सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया। प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सक्सेना ने कहा, “पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, और इसकी विश्वसनीयता बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है।” वहीं महामंत्री संतोष भगवन ने युवाओं को पत्रकारिता में अधिक जागरूक और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अधिक सक्रिय होने का संदेश दिया।

आगामी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक:

बैठक में रविवार, 17 नवंबर को दारूलसफा स्थित हॉल में प्रदेश कार्यकारिणी के लिए तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। यह बैठक NUJ के प्रदेश स्तरीय कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने का रोडमैप तय करेगी। राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर आयोजित इस बैठक ने पत्रकारिता की मौजूदा स्थिति और इसके भविष्य को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की। NUJ के सदस्यों का आपसी संवाद और योजनाएं इस क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने की ओर अग्रसर होंगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *