
दमिश्क। सीरिया में विद्रोही गुट आपसी मतभेद भुलाकर अब आक्रामक नेता अहमद अल-शरा के नेतृत्व में संगठित होने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद के रूस में शरण लेने के बाद, नई कार्यवाहक सरकार भी इसी एकजुटता की कोशिश में जुटी है। सरकार ने 25-26 दिसंबर को सभी सरकारी संस्थानों का कामकाज निलंबित रखने का फैसला किया है। सीरियन अरब न्यूज एजेंसी (साना) की रिपोर्ट के मुताबिक, अहमद अल-शरा ने रविवार से विभिन्न विद्रोही गुटों के नेताओं के साथ बैठकें शुरू की हैं।
इन बैठकों में नए सैन्य ढांचे, खासकर रक्षा मंत्रालय की स्थापना पर चर्चा हो रही है। अमेरिकी समाचार पत्र द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, अहमद अल-शरा विद्रोही गुटों को एकजुट करने और साझा मंच पर लाने के प्रयास कर रहे हैं। नए समझौते के तहत कई विद्रोही गुटों ने रक्षा मंत्रालय का हिस्सा बनने पर सहमति जताई है। साना द्वारा जारी तस्वीरों में अहमद अल-शरा को दर्जनों विद्रोही नेताओं के साथ बातचीत करते देखा जा सकता है। हयात तहरीर अल-शाम के प्रमुख अहमद अल-शरा ने इस संबंध में तुर्किये के विदेश मंत्री हाकन फिदान से भी चर्चा की है। उल्लेखनीय है कि हयात तहरीर अल-शाम ने असद शासन को हटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।