
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर विवादित टिप्पणी के मामले में दायर हुआ परिवाद
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव ‘नेताजी’ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर अयोध्या के हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास के खिलाफ वाराणसी में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह परिवाद अधिवक्ता प्रेम प्रकाश और अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा सिविल कोर्ट में दायर किया गया, जिसे न्यायालय ने स्वीकार कर लिया है। इस मामले की सुनवाई 17 फरवरी को होगी।
अधिवक्ता प्रेमप्रकाश सिंह यादव ने बताया कि महंत की अमर्यादित टिप्पणी से समाजवादी विचारधारा के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने कहा, “नेताजी पर अभद्र टिप्पणी कर महंत ने हमारे सम्मान को ठेस पहुंचाई है। हम चाहते हैं कि अदालत उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दे, ताकि भविष्य में कोई भी महापुरुषों का अपमान करने से पहले सौ बार सोचे।”
समाजवादी पार्टी के पूर्व वाराणसी महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय सचिव डॉ. संजय सोनकर, और अवधेश कुमार अंबेडकर ने बताया कि कोर्ट ने वाद स्वीकार कर लिया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।