
लखनऊ। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित शहीद स्मारक स्थल पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर आयोजित भजन संध्या में मुख्यमंत्री ने भजनों को भावपूर्ण ढंग से बैठकर सुना।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद, लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक नीरज बोरा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और आयोजन से जुड़े लोग भी मौजूद रहे। सभी ने महात्मा गांधी के प्रिय भजनों को सुनकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।